धूम धाम से मानाया गया भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चन्द्रशेखर आजाद का 39 वाँ जन्मदिन ।

धूम धाम से मानाया गया भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चन्द्रशेखर आजाद का 39 वाँ जन्मदिन ।



(रिपोर्ट- मदन मोहन नौगढ़/चंदौली)



भीम आर्मी भारत एकता मिशन यूनिट चन्दौली के जिलाध्यक्ष मास्टर रामचन्द्र राम ध साथियों के साथ केक काटकर दिए  जन्म दिन की हार्दिक बधाई । इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ASP के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भारती , यह कार्यक्रम तहसील नौगढ़ के औराही गाँव रखा गया था जहाँ भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांसद भाई चन्द्रशेखर आजाद के 39 वाँ जन्म दिन बड़े ही खुशी और धूमधाम से मनाया गया । वहीं वक्ताओं ने उनके जीवनी व संघर्ष पर प्रकाश डाला व कुछ मिशन के गीत संगीत प्रस्तुत किए गए । सम्बोधित करते हुए भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मा 0

राम चन्द्र ने कहा कि आज भाई चन्द्रशेखर आजाद जी के रूप में मान्यवर कांशीराम राम जी का धरा अवतरण दिखता है ए दलित  पिछड़े व अल्प संख्यक समाज के उगते हुए सूर्य हैं। जब जब धरती पर समाज में उत्पीड़न होता है तब तब तब ऐसी महान विभूतियों का धरा पर जन्म होता है ।

जैसे फूले जी , शाहू जी पेरियार जी गाडगे जी अम्बेडकर जी , दीना भाना जी कांशी राम जी ।

अनेक समाज उद्धारक ।

कार्यक्रम आयोजक मण्डल औराही का स्वागत करते हुए माननीय अवधेश कुमार भारती ने सभी को भाई चन्द्रशेखर आजाद जी के जन्म दिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके संघर्षो को सराहे और कहे कि वे आने वाले समय में इस देश के भावी प्रधानमंत्री मन्त्री है ।

इस कार्यक्रम में भीम आर्मी के कार्यकर्ता रामसूरत जी , राजकुमार जी , शारदा प्रसाद जी , अजय कुमार, सर्वेश कुमार,रजनीश  कुमार , रामदास भारती,रमेश कुमार,राजकुमार,सोनू कुमार,धीरज,राम सूरत,राजू,सुबास जी  सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक जन उपस्थित रहे व संचालन सर्वेश कुमार ने की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ